YADAV KAMAL JEET SINGH

Thursday, September 19, 2019

अब मैं भी तुझे भूल जाऊंगा ....श्रृंगार रस की कविताएं कमल जीत सिंह शिकोहाबादी द्वारा रचित

अब मैं भी तुझे भूल जाऊंगा ।



ठुकरा के मेरा प्यार , तुझे जाना है तो जा,

अब मैं भी तुझे भूल जाऊंगा । -2
यदि तू जी सकती है मेरे बिन -2
तो कैसी भी ये जिंदगी मैं गुजार ही जाऊंगा ।
ठुकरा के मेरा……………………….. ।

मैं -मैं जानता हूं तू किसी और की अमानत है -2

तेरे दिल में मेरे लिए नहीं,बस उसी के लिए चाहत है,
अब मैं भी तेरे आगे नहीं गिड-गिडाऊंगा ,
ठुकरा के मेरा………………………….. ।

तू क्या समझती है-2


 तेरे बिना मैं जी नहीं पाऊंगा,
अभी मैं थोड़ी सी भी पीता नहीं हूं -2,
शायद तेरे बाद शराब में डूब जाऊंगा ।
ठुकरा के मेरा…………………………….. ।

शायद तेरे बाद मैं शराब में डूब जाऊंगा-2 ,

अपनी ये हस्ती तेरे नाम कर जाऊंगा,
यदि-यदि शराब भी ना डुबा सकी मुझे अपने आगोश में-2
तो मैं टूटे दिलवालों का कवि बन जाऊंगा -2 ।
ठुकरा के मेरा……………………………….. ।

जाने से पहले एक बात ध्यान से सुन ले -2

तू मेरे बिना मर-मर के जिएगा,
और मुझे भी मरता हुआ छोड़ जाएगा ।
यदि-यदि कल को कुछ हो गया मुझे -2
तो क्या तू खुद को मांफ कर पाएगा ।
ठुकरा के मेरा………………………….. ।

By  YADAV KAMAL JEET SINGH

कमल जीत सिंह शिकोहाबादी
       स०अ० बेसिक शिक्षा विभाग, जनपद बदायूं

1 comment:

Unknown said...

Mind blowing lines sir g