YADAV KAMAL JEET SINGH

Thursday, September 26, 2019

तुझ पर एक प्यारी सी कविता : रचनाकार कमल जीत सिंह शिकोहाबादी

yadavkamaljeetsingh.blogspot.com          तुझ पर एक प्यारी सी कविता

काश एक प्यारी सी कविता तुझ पर मैं लिख पाऊं,
जाते जाते इस दुनियां में तेरा नाम अमर कर जाऊं ।
काश एक ……………….…………………… ।

तेरे हुस्न पर , तेरे जिस्म पर
तेरी नजाकत पर ,तेरी चाहत पर
चेरी चंचलता पर , तेरी चपलता पर
तेरी इस मुस्कराहट पर ,तेरी उस घबराहट पर
तेरे पल पल के क्रियाकलापों पर,कुछ ऐसा बयां कर पाऊं
कि जाते जाते इस दुनियां………………… ।

मैं लिख तो दूंगा तेरी हर अदा को एक कागज पर,
मगर कुछ पल मेरे सामने तुम्हें बैठना होगा ;
मेरे दिल से निकले विचारों का सामना करना होगा ;
मैं चाहता हूं, तेरे सामने तेरी तारीफ कर पाऊं
जाते जाते इस दुनियां में…………………….. ।

तेरा गोरा बदन , तेरी बहकती चाल
तेरी हर एक अदा ,तेरा अलग सा अंदाज
तेरी नशीली आंखें , तेरा वो मुझसे प्यार
ऐसे हजारों अफसाने ,इस दुनियां से कह जाऊं
जाते जाते इस दुनियां में……………………….. ।

कल को जब तू मेरे साथ नहीं होगा ,
इस दुनियां में तेरा और मेरा वजूद नहीं होगा ;
उन दिनों हमें कोई याद भी नहीं करेगा ,
उन दिनों में भी , तुझे अमर कर पाऊं ;
काश एक प्यारी सी कविता………………………… ।
जाते जाते इस दुनियां में…………………………….. ।

रचनाकार : कमल जीत सिंह शिकोहाबादी
        स०अ० बेसिक शिक्षा परिषद ,जनपद बदायूं





No comments: