अब कौन तेरे होठों से लाली चुराएगा ?
अब कौन तेरे होठों से लाली चुराएगा-2 ,
जो चोर इसका था वो अब मिल न पाएगा,
याद तुझे भी सताएगी उसकी -2
तेरे बिना वो भी कहॉं चैनो-सुकून पाएगा ।
अब कौन तेरे………………………………. ।
लगाती थी जब तू होठों पे लाली,
लगती थी उसको बड़ी ही तू प्यारी ,
अब किसको तू ये अपनी लाली दिखाएगा,
जो चोर ………………………………. ।
तेरे होठों की लाली का था वो दीवाना ,
तेरे-उसके प्यार को ना समझेगा जमाना ,
तडपेगी तू भी ,और वो भी घबराएगा ,
अब तुझसे शायद वो मिल भी न पाएगा ।
अब कौन तेरे…………………………….. ।
तेरे बिन वो जिएगा ,पर जी न पाएगा
मिलने को तड़पेगा तू भी,पर मिल न पाएगा,
उसे नशा हो गया है, तेरे होठों की लाली का,
भला बिन नशा किए , नशेड़ी जिंदा रह पाएगा ।
अब कौन तेरे……………………………….. ।
लगाती तुम रहना होठों पर लाली प्रिये ,
रखना उसे याद जब तक तू जिए ,
ईश्वर ने चाहा तो वो दिन भी आएगा,
ये चोर फिर से तेरी लाली चुराएगा ।-2-2
By YADAV KAMAL JEET SINGH
कमल जीत सिंह शिकोहाबादी
स० अ० बेसिक शिक्षा विभाग, जनपद बदायूं
अब कौन तेरे होठों से लाली चुराएगा-2 ,
जो चोर इसका था वो अब मिल न पाएगा,
याद तुझे भी सताएगी उसकी -2
तेरे बिना वो भी कहॉं चैनो-सुकून पाएगा ।
अब कौन तेरे………………………………. ।
लगाती थी जब तू होठों पे लाली,
लगती थी उसको बड़ी ही तू प्यारी ,
अब किसको तू ये अपनी लाली दिखाएगा,
जो चोर ………………………………. ।
तेरे होठों की लाली का था वो दीवाना ,
तेरे-उसके प्यार को ना समझेगा जमाना ,
तडपेगी तू भी ,और वो भी घबराएगा ,
अब तुझसे शायद वो मिल भी न पाएगा ।
अब कौन तेरे…………………………….. ।
तेरे बिन वो जिएगा ,पर जी न पाएगा
मिलने को तड़पेगा तू भी,पर मिल न पाएगा,
उसे नशा हो गया है, तेरे होठों की लाली का,
भला बिन नशा किए , नशेड़ी जिंदा रह पाएगा ।
अब कौन तेरे……………………………….. ।
लगाती तुम रहना होठों पर लाली प्रिये ,
रखना उसे याद जब तक तू जिए ,
ईश्वर ने चाहा तो वो दिन भी आएगा,
ये चोर फिर से तेरी लाली चुराएगा ।-2-2
By YADAV KAMAL JEET SINGH
कमल जीत सिंह शिकोहाबादी
स० अ० बेसिक शिक्षा विभाग, जनपद बदायूं
No comments:
Post a Comment